Breaking NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Hemant Soren: हेमंत सोरेन अपने गांव रामगढ़ जिले में नेमरा पहुंचे, कहा,‘अबुआ सरकार’ की नयी पारी कल से शुरू होगी, शपथग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित

Ramgarh.झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि शपथग्रहण समारोह के बाद बृहस्पतिवार से ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) की नयी पारी शुरू होगी. राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले सोरेन अपनी पत्नी कल्पना के साथ अपने दादा सोबरन सोरेन को उनकी 67वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ जिले में अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे.

उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपने दादा सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि देने हर साल इस स्थान पर आता हूं. सोरेन ने अपने गांव वालों को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले अपनी सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया. नेमरा के लुकैयाटांड में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के गठन का काम जारी है. सोरेन ने ग्रामीणों से कहा, ‘कल से ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) की नयी पारी शुरू होगी. शपथग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को होना है. मैं आप सभी को इस समारोह में आने के लिए आमंत्रित करता हूं. आप सभी ने अबुआ सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए बहुत मेहनत की है.

झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार हेमंत के दादा सोबरन की साहूकारों ने उस समय हत्या कर दी थी जब झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन 15 वर्ष के थे. रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में बंगाल सीमा के निकट घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित नेमरा शिबू सोरेन का जन्मस्थल भी है.
हेमंत सोरेन के झामुमो-नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 विधानसभा सीट में से 56 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महज 24 सीट ही मिल सकीं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now