FeaturedJamshedpur NewsSlider

Saryu Rai कदमा, मानगो भाजपा मंडल व साकची गुरुद्वारा कमेटी ने किया जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय का अभिनंदन

Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से विधायक बनने पर सरयू राय का कदमा, मानगो भाजपा मंडल व साकची गुरुद्वारा कमेटी ने अभिनंदन किया. साकची गुरुद्वारा में रविवार को तख्त श्री हरमिंदर साहिब पटना के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में नवनिर्वाचित सरयू राय काे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, गुरुचरण सिंह बिल्ला, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुरजीत सिंह छित्ते, खजान सिंह आदि मौजूद रहे.

इधर श्री राय ने झारखंड राज्य नोनिया समाज की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने इस तरह के आयोजन करने पर नोनिया समाज की तारीफ की. उधर बिष्टुपुर में रविवार को मद्रासी सम्मेलन की तरफ से श्री राय का अभिनंदन किया गया. सुबह में श्री राय के आवास पर भाजपा मानगो मंडल के सुनील सिंह, चेतक सिंह, संतोष सिंह चौहान आदि ने श्री राय को उनकी जीत पर बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया. क्षत्रिय समाज महिला विंग की सदस्याओं ने श्री राय को मिली जीत पर बधाई दी. भाजपा कदमा मंडल के अध्यक्ष भीम सिंह एवं उनके साथ आये स्थानीय निवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री राय को जीत की बधाई दी. श्री राय को हरिजन बस्ती, धातकीडीह के नागरिकों ने जीत की बधाई दी. वृंदावन गार्डन, सोनारी व मानगो से आये काफी लोगों ने श्री राय को जीत की बधाई दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now