Ranchi.हेमंत सरकार के नवनिर्वाचित मंत्रियों के कैबिनेट की पहली बैठक शुक्रवार को होगी. दिन के तीन बजे से प्रोजेक्ट भवन में होने वाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों व नीतियों पर विचार के बाद निर्णय लिया जायेगा. इससे पहले झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में बृहस्पतिवार को 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जिनमें छह नए चेहरे और दो महिला विधायक हैं. इन 11 विधायकों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के छह और कांग्रेस के चार विधायक हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यहां राजभवन के अशोक उद्यान में मंत्रियों को शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने वाले झामुमो के छह विधायकों में सुदिव्य कुमार, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद और हफीजुल हसन शामिल हैं. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी और राधाकृष्ण किशोर ने मंत्री पद की शपथ ली, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संजय प्रसाद यादव को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में छह नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जबकि दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, दीपक बिरुआ और रामदास सोरेन को दूसरी बार तथा हफीजुल हसन को तीसरी बार मंत्री पद मिला है. शपथग्रहण समारोह की शुरुआत स्टीफन मरांडी द्वारा विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ लेने के साथ हुई.गत सप्ताह हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद झामुमो के वरिष्ठ विधायक मरांडी को विधानसभा का ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त किया गया था.
अब हमारा काम गति पकड़ेगा : हेमंत
शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘अब हमारा काम गति पकड़ेगा और सरकार पूरी रफ्तार से आगे बढ़ेगी.’’ कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की ने उन्हें मंत्री के रूप में जिम्मेदारी देने के लिए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे पूरी करने का प्रयास करुंगी. मुझे जिस भी विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं अपने काम के साथ न्याय करने का प्रयास करुंगी.’ झामुमो नेता सुदिव्य कुमार ने कहा, ‘मैं राज्य की बेहतरी के लिए काम करुंगा.’
पिछले महीने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने लगातार दूसरी बार झारखंड में सत्ता हासिल की थी. उसने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 24 सीट मिली थीं. झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने छह सीट पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से चार पर उसके उम्मीदवार विजयी हुए. पार्टी को एक मंत्री पद मिला है. राजद 2019 में केवल चतरा सीट जीतने में सफल रहा था, जहां सत्यानंद भोक्ता जीते थे. मुख्यमंत्री सोरेन समेत 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में झामुमो से कुल सात मंत्री हैं.