Jamshedpur. टाटानगर में कार्यरत रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय महानिदेशक अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक डायरेक्टर जनरल द्वारा छह दिसंबर को रजत पदक से सम्मानित किया जायेगा. नयी दिल्ली नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड का कार्यालय में 62वां वार्षिक सिविल डिफेंस स्थापना दिवस समारोह में डायरेक्टर जनरल द्वारा संतोष कुमार को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए रजत पदक सम्मान के लिए चयनित किया गया है. विदित हो कि भारत सरकार गृह के मंत्रालय व विभिन्न मंत्रालय विभाग राज्यों संघ राज्य क्षेत्र के नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के कर्मियों को उसके विशेष सेवा के लिए सम्मानित करती है.
संतोष को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की दक्षता को उच्चतम स्तर बनाये रखने, नियमित अंतराल पर मॉक ड्रिल सार्वजनिक प्रदर्शन और मॉक अभ्यास निरंतर करने के साथ सदस्यों में टीम भावना पैदा कर एकता के साथ उत्कृष्ट कार्य के लिए रजत पदक से सम्मानित किया गया है. वे साउथ ईस्टर्न रेलवे से एक मात्र सदस्य हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चयन कर इस पदक से सम्मानित किया जा रहा है. वह चाईबासा के टुंगरी न्यू कॉलोनी के रहनेवाले हैं.