Jamshedpur. रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए तीन दिनों से चल रहा मतदान कार्य शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. टाटानगर में तीन दिन चले मतदान में 3345 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया. टाटानगर में 74.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मतदान से 1022 रेलकर्मी मतदाताओं ने दूरी बनाये रखी. शुक्रवार को टाटानगर के बूथ नंबर 24 कोचिंग डिपो ऑफिस (सीडीओ) और बूथ नंबर 26 वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत में 177 रेलकर्मियों ने मतदान किया. टाटानगर में 4465 मतदाताओं के लिए छह मतदान केंद्र बनाये गये थे.
टाटानगर के सभी छह मतदान केंद्रों की मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैफिक कॉलोनी स्थित एसइ रेलवे के ब्रांच स्कूल में रखी गयी हैं. कहीं से भी गड़बड़ी मिलने पर चुनाव पदाधिकारियों ने 10 दिसंबर को फिर से चुनाव कराने की तिथि निर्धारित कर रखी है.मत पेटियों को चक्रधरपुर स्थित मंडल कार्यालय भेजा जायेगा. जहां मतगणना का कार्य 12 दिसंबर को होगा, जिसके बाद गार्डनरीच से शाम के वक्त परिणाम की घोषणा की जायेगी.