Breaking NewsJamshedpur NewsSlider

Tata Cummins: टाटा कमिंस के नये प्लांट हेड होंगे अजितेश, 23 दिसंबर से संभालेंगे कामकाज

Jamshedpur. अजितेश मोंगा को टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट का हेड नियुक्त किया गया है. कंपनी के डायरेक्टर ऑपरेशन एंड सप्लाइ चेन रॉबिन मथाई ने इसकी अधिकारिक घोषणा की. अजितेश मोंगा 23 दिसंबर से जमशेदपुर प्लांट का कामकाज संभालेंगे. वर्तमान प्लांट हेड रामफल नेहा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. अजितेश ने साल 2001 में टाटा कमिंस में मेंटेनेंस इंजीनियर के रूप में करियर की शुरूआत की. इसके बाद प्रोडक्शन मैनेजर, मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग मैनेजर, एमआईडब्ल्यू लीडर और मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन लीडर के रूप में विभिन्न पदों को संभाला.

कमिंस से पहले, अजितेश ने एलएमएल लिमिटेड, कानपुर में काम करने का अनुभव है. रामफल नेहरा को साल 2022 में जमशेदपुर प्लांट का हेड बनाया गया था. जमशेदपुर प्लांट में उनका कार्यकाल उल्लेखनीय और सराहनीय रहा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now