![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/realty-add.jpg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/blood-donation.jpg)
Jaduguda. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुडकू में एक महिला ने रविवार को पारिवारिक विवाद में अपनी महज सात माह की बच्ची को गुड़रा नदी में फेंक दिया. इससे बच्ची की मौत हो गयी. सूचना पाकर जादूगोड़ा थाना पुलिस दुडकू पहुंची और आरोपी महिला की निशानदेही पर गुड़रा नदी में जाकर बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया. जानकारी के अनुसार, दुडकू गांव निवासी सुकुमार आचार्य की पत्नी सुप्रिया आचार्य ने सुबह नहाने जाने के क्रम गुड़रा नदी में बच्ची को फेंक कर मार दी. जब बिना बच्ची लिए वह घर आयी, तो पति सुकुमार ने बच्ची के बारे में पूछताछ की, तो सुप्रिया ने कहा कि वह बच्ची को नदी में फेंक दी है. इसपर परिवार के सदस्य समेत ग्रामीणों आक्रोशित हो गये और आरोपी महिला के साथ मारपीट करने लगे.
जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दुडकू गांव निवासी सुप्रिया आचार्य नामक महिला ने अपनी 7 महीना के बच्ची की गुड़रा नदी मे फेंकर हत्या कर दी है. पूछताछ मे महिला ने बताया कि उनका पति सुकुमार आचार्य आये दिन झगड़ा, गाली-गलौज करता रहता था और शनिवार कि रात्रि को भी झगड़ा किया.इसे लेकर गुस्सा मे आकर अपनी बच्ची को गुड़रा नदी मे फेंक दिया. सुप्रिया आचार्य के ऊपर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/11/mangal-kalindi_page-0001.jpg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-15-at-12.29.50-PM.jpeg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/GOLDI-TIWARY.jpg)