Crime NewsJamshedpur NewsPoliticsSlider

Jamshedpur: SSP से मिले डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, बोले, भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा, झामुमो नेताओं पर जानलेवा हमला किये जाने का भी आरोप लगाया

Jamsjedpur.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल से मिल कर ज्ञापन सौंपा. डाॅ गोस्वामी ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में झामुमो नेताओं के संरक्षण में असामाजिक तत्वों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए उत्पात आरोप लगाया. उनके साथ होने वाली घटनाओं से अवगत कराया. भाजपा नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.

झामुमो नेता पुलिस पर दबाव बना कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं. डा. दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि झामुमो नेता बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं. विधानसभा चुनाव के पूर्व 11 नवंबर को झामुमो नेताओं के इशारे पर असामाजिक तत्वों ने बड़शोल थाना क्षेत्र के बहुलिया गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं जानलेवा हमला किया था. अब अपनी गलतियों को छुपाने के लिए 15 दिनों के पश्चात 26 नवंबर को झामुमो नेताओं के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठा केस दर्ज किया गया.

झामुमो नेता पश्चिम बंगाल की तर्ज पर बहरागोड़ा को राजनीतिक हिंसा में धकेलना चाहते हैं. बहरागोड़ा की जनता राजनीतिक विद्वेष एवं हिंसा को कभी पसंद नहीं करेगी. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिये है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now