Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

West Singhbhum: गुदड़ी इलाके में बिगड़े माहौल को पटरी पर लाने में जुटा पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन, चौपाल, फुटबॉल मैच के जरिये ग्रामीणों से जुड़ने का प्रयास

Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र गुदड़ी व आसपास के क्षेत्र में हत्या की घटना के बाद बिगड़े माहौल को पटरी पर लाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. डीसी व एसपी लगातार क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों व मानकी-मुंडा से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों और प्रशासन के बीच दोस्ताना संबंध बनाने का प्रयास हो रहा है. इसके तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन ने आनंदपुर प्रखंड के रोबोकेरा स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप मीणा समेत प्रशासन के अधिकारी पहुंचे.

फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान डीसी व अन्य अधिकारियों ने घूम-घूम कर मैदान के किनारे बैठे ग्रामीणों, छात्राओं से बात की. कई ग्रामीणों की मेडिकल वैन में उपचार कराया. स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मुंडा महावीर सिंह, लोवासुकरा मुंडा चामू कुमार सिंह, मोरंग मुंडा जीवन कंडायबुरु से बातचीत की. मुंडाओं ने बताया कि उपायुक्त से मुंडा बहाली, राजस्व ग्राम और खास ग्राम पर चर्चा की. रोबोकेरा के छात्रों ने उपायुक्त को विद्यालय में शिक्षक की कमी, कक्षा संचालन के लिए भवन की कमी और बाउंड्री वाल निर्माण का आवेदन दिया. डीसी ने मांग पूरा करने का आश्वासन दिया. डीसी ने अधिकारियों के साथ विद्यालय जाकर विद्यालय की स्थिति को देखा. अधनिर्मित भवन और शौचालय को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

पश्चिमी सिंहभूम में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है: उपायुक्त

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पिछले 10 तारीख से जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम जारी है, जहां फुटबॉल हाॅकी व चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्या से अवगत हो रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि योजनाएं शुरू हो चुकी है और कुछ जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल में काफी प्रतिभा है. उन प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से तराशने का कार्य किया जा रहा है. जन अपेक्षाओं व विकास कार्य पर भी फोकस किया जा रहा है.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट चक्रधरपुर श्रुति राजलक्ष्मी, एडिशनल एसपी अभियान पारस राणा, प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल व जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now