Galudih . फोर लेन सड़क जगह-जगह टूटने लगी है. सड़क का निर्माण आयरन ट्रायंगल कंपनी ने किया था. पुतड़ू टोल प्लाजा पर वाहनों से करोड़ों रुपये टोल टैक्स वसूली की जाती है. वहीं, पुतडू टोल प्लाजा के सामने सड़क की स्थिति दयनीय है. हालांकि सड़क की मरम्मत की जा रही है. सड़क को जेसीबी मशीन की मदद से खोदा जा रहा है. सड़क कुछ समय पहले बनायी गयी थी. अब बार-बार मरम्मत की आवश्यकता पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्ता की कमी के कारण सड़क की यह स्थिति है. सड़क टूटने की वजह से यहां अक्सर जाम लग जाता है. बारिश के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
Related tags :