Chaibasa चाईबासा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को सदस्यता अभियान को लेकर रूपरेखा व रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी बातें रखीं व पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरा करने की अपील की. कहा कि सदस्यता अभियान के तहत पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है.
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की घोषणाएं भी की गयीं. इसमें 18 व 19 दिसंबर को मंडल प्रशिक्षण सदस्यता प्रशिक्षण अभियान, 22 दिसंबर से 14 जनवरी तक सदस्यता अभियान व एक से 4 जनवरी तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाने की जानकारी दी गयी. कहा कि इस कार्यक्रम से जिले में भाजपा के सदस्यता अभियान को गति मिलेगी.
बैठक में तय हुआ कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संगठन से जोड़ेंगे. उन्हें पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से अवगत करायेंगे. सदस्यता अभियान के जरिये पार्टी को और मजबूत किया जायेगा. बैठक में जिला प्रभारी मनोज बाजपेयी, बिपिन बिरुली, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, गीता बालमुचू, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूर्ति आदि मौजूद रहे.