Sahibgunj. राजमहल के गुदारा घाट पर शनिवार की सुबह करीब 7:45 बजे पानी भरने के क्रम में फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में डूब गयी. हादसे के वक्त दो कर्मी गाड़ी पर सवार थे. एक ने कूद कर अपनी जान बचायी, वहीं दूसरा कर्मी गाड़ी के साथ गंगा में समा गया. गोताखोर और बड़े क्रेन की मदद से लगभग साढ़े चार घंटे बाद चालक का शव और गाडी को निकाला गया. मृत चालक अरुण कुमार पलामू जिले के रहनेवाले थे.
Related tags :