Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur:धड़ल्ले से सरकारी जमीन की हो रही खरीद-फरोख्त का मुद्दा पंचायत समिति की बैठक में उठा, भू-माफियाओं के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाने पर बनी सहमति

Jamshedpur. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने की . इस बैठक में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशनिंग व जमीन से जुड़े कई मुद्दे उठे. इस दौरान कृषि एवं उद्योग समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह ने जमशेदपुर अंचल क्षेत्र में धड़ल्ले से सरकारी जमीन की हो रही खरीद-फरोख्त का मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि सुंदरनगर, सरजामदा, घाघीडीह, गोड़ाडीह, मनपीटा, हुरलुंग समेत एनएच के कई जगहों में भू-माफिया सरकारी जमीन को प्लॉटिंग करके बेच रहे हैं. भू-माफियाओं पर अंचल कार्यालय व स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में टीम बनाकर अभियान चलाने की सहमति बनी.बैठक में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, बीडीओ सुमित प्रकाश, किशोर कुमार सिंह, मनोज कुमार, रैना पूर्ति, चंद्राय टुडू, आशा जायसवाल, सरीता त्रिपाठी, सोनिया भूमिज, अंजलि चौहान, संजय करूआ, संगीता पात्रो, आर्य सिंह, संगीता देवी, राजू कुमार, सुशील कुमार, सोसो, बिजली, स्वास्थ्य, पेंशन, कृषि, मत्स्य व वन विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now