Breaking NewsJamshedpur NewsSlider

Saraikela: पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार हत्या मामले में SIT को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी बीरबल सरदार समेत दो गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

  • मुख्य आरोपी बीरबल सरदार को निमडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, उसकी निशानदेही पर रवि महतो पकड़ाया

Saraikela. गम्हरिया में पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. SIT ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी बीरबल सरदार और एक अन्य आरोपी रवि महतो उर्फ कोका को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के जरिये एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि यह मामला 13-14 दिसंबर 2024 की रात का है, सोनू सरदार को अज्ञात अपराधियों ने नव प्राथमिक विद्यालय, बड़डीह के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने इस संबंध में गम्हरिया थाना में मामला दर्ज किया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में गठित SIT ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों में से 5 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को मुख्य आरोपी बीरबल सरदार को निमडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर रवि महतो उर्फ कोका को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 7.62 मिमी का पिस्टल तथा ब्लू कलर की स्कूटी बरामदग की गई है. बीरबल सरदार का इससे पहले भी हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है.

वहीं एक अन्य आरोपी लक्खीचरण नायक उर्फ लक्खी ने गिरफ्तारी के डर से सरायकेला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया, नीमडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, अनुसंधानकर्ता सुनिल कुमार सिंह, अन्य पुलिसकर्मी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now