Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गयी. इसमें राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत वृद्धि का फैसला किया गया. अब तक राज्य सरकार के कर्मियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता था. वृद्धि के बाद उनको वेतन का 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा. यह एक जुलाई 2024 से देय होगा. कैबिनेट ने कुल 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी. सप्तम वेतन पुनरीक्षण पानेवाले पेंशनधारियों को भी अब 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
यह जानकारी मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के अपर सचिव राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (सीएजी) के लेखापरीक्षा प्रतिवेदन को विधानसभा के आगामी सत्र में पटल पर रखने की अनुमति प्रदान की. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों के कल्याण पर प्रतिवेदन भी आगामी सत्र के दौरान पटल पर उपस्थापन की स्वीकृति दी. कैबिनेट ने कैग के वित्त लेखे भाग- एक व दो और विनियोग लेखे से संबंधित लेखा परीक्षा प्रतिवेदन को झारखंड विधान सभा के आगामी सत्र में उपस्थापन की भी स्वीकृति दी.
सहायक खनन पदाधिकारियों को विभागीय परीक्षा पास करने से छूट
कैबिनेट ने उच्च न्यायालय के एक आदेश के आलोक में वर्ष 2017 में नियुक्त या कार्यरत सहायक खनन पदाधिकारियों को देय तिथि से सेवा संपुष्टि व वेतनवृद्धि अनुमान्य करने के लिए विभागीय परीक्षा पास करने की आवश्यक शर्त से छूट देने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी. यह छूट एकबारीय व्यवस्था के तहत दी गयी है. उच्च न्यायालय के एक अन्य आदेश पर मंत्रिपरिषद ने रिम्स में एफएमटी विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ तुलसी महतो को भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति प्रदान करने की अनुमति दी.