FeaturedJamshedpur NewsNational NewsSlider

Manmohan Singh: डॉ मनमोहन सिंह कई बार आये थे जमशेदपुर, टाटा स्टील के शताब्दी समारोह में भी पहुंचे थे, शहर में शोक, कई कार्यक्रम रद्द

Jamshedpur. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नहीं रहे. गुरुवार की रात 9 बज कर 51 मिनट पर उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. उनके निधन से जमशेदपुर में भी शोक की लहर दौड़ गयी है. शहर में होने वाले कई कार्यक्रम रद्द कर दिये गये. प्रधानमंत्री के तौर पर डॉ मनमोहन सिंह जमशेदपुर के दौरे पर कई बार आये थे. प्रधानमंत्री के तौर पर 22 अप्रैल 2008 को डॉ मनमोहन सिंह टाटा स्टील के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए जमशेदपुर आए थे.

जमशेदपुर पहुंचने पर उनका स्वागत टाटा स्टील के तत्कालीन प्रबंध निदेशक बी मुथुरमन ने सोनारी हवाई अड्डे पर किया था. डॉ मनमोहन सिंह की द्वारा टाटा स्टील के शताब्दी साल में बरगद का एक पेड़ लगाया था. बरगद का पेड आज भी संरक्षित है. जुबिली पार्क के जयंती सरोवर के पास ही इसको स्थापित किया गया है, जहां एक कॉर्नर को शताब्दी पार्क का नाम दिया गया है.

प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह जमशेदपुर पूर्वी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामाश्रय प्रसाद के चुनाव प्रचार के लिए आये थे. बड़े सिख नेता के माध्यम से सिख वोटरों को अपने करीब लाने के लिए उनको लाया गया था, जिसका बड़ा असर हुआ था. रघुवर दास के खिलाफ वर्ष 2005 के चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर 21 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 18 पुरुष और 3 महिला थीं. सबसे अधिक 65,116 वोट बीजेपी के उम्मीदवार रघुवर दास को मिले थे. कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे रामाश्रय प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे थे जिनको इस चुनाव में कुल 46,718 वोट मिले थे.

कांग्रेस को सबसे अधिक वोट उसी वक्त मिला था. रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि ऐसा सादगी वाला नेता आज तक हम नहीं देखे थे. पीएम होते हुए जब मेरे चुनाव प्रचार में डॉ मनमोहन सिंह आये थे तो रामाश्रय प्रसाद ने आग्रह किया था कि वे लोगों से मिले. रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि सिक्यूरिटी घेरा को तोड़कर लोगों से मिलने के लिए गये थे. डॉ मनमोहन सिंह के बारे में बोलते हुए रामाश्रय प्रसाद भावुक हो गये और कहा कि ऐसा सादगी भरा नेता आज तक नहीं देखा था. मेरा सौभाग्य है कि हमको उनका आर्शीवाद प्राप्त हुआ है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now