Jamshedpur. गुरु गोविंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व पर जमशेदपुर में सिख समाज की ओर से विशाल नगर कीर्तन सजाया गया. टेल्को से निकली विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा का समापन साकची गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर हुआ. आगे-आगे ऊंट एवं घोड़े पर सवार सिख किशोर चल रहे थे और उसके पीछे-पीछे सिख मार्शल आर्ट गतका के पांच जत्थे चल रहे थे. इसमें शामिल छोटे-छोटे बच्चों भी सामर्थ्य अनुसार युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया. फूलों से सजी पालकी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी एवं पंच प्यारे शोभायमान थे.
श्रद्धा के अनुसार पालकी साहब के आगे जल छिड़क झाड़ू देकर रास्ते को साफ किया जा रहा था और पुष्प वर्षा लगातार हो रही थी. पर्व के दौरान सिख समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सुबह 11 बजे से लोग नगर कीर्तन के मार्ग में खड़े होकर अपनी ओर से अभिवादन किया. दिनभर सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुटी रही. टेल्को से लेकर साकची एरिया तक लोगों में उत्साह चरम पर रहा. नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्दे नजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. संगतों ने भक्तिभाव और उत्साह के साथ अरदास लगायी. पंज प्यारों की अगुवाई में शहर में निकले नगर कीर्तन में पालकी साहिब, बैंड, झांकी, कीर्तन का जत्था एवं गुरु वाणी शब्द पर कीर्तन करती संगत मौजूद रही.
नगर कीर्तन में ये हुए शामिल
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने भी सड़क पर झाड़ू लगाकर अपनी भक्ति को दिखाया. टेल्को गुरुद्वारा साहिब में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड अजितेश मोंगा, प्रधान भगवान सिंह को चेयरमैन राम किशन सिंह, चेयरमैन अजीत सिंह, प्रधान बलविंदर सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. नगर कीर्तन में पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. संचालन टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने किया.