FeaturedJamshedpur NewsNational NewsSlider

Stock Market: विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू बाजारों में भारी गिरावट, सबसे अधिक नुकसान में रहे Tata Steel, NTPC, Power Grid के शेयर

Mumbai. विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को दोपहर के कारोबार के दौरान भारी गिरावट आई. एशियाई बाजारों में कमजोर रुख ने भी घरेलू बाजार पर दबाव बनाया. दोपहर के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,263.16 अंक की गिरावट के साथ 77,959.95 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 403.25 अंक फिसलकर 23,601.50 पर रहा.

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, जोमैटो और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. केवल टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे.

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को भी बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,227.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now