Jamshedpur. साइबर अपराधियों ने कदमा के रिटायर्ड इंजीनियर विजय कुमार जयपुरिया को अपने झांसे में लेकर उनसे 10 लाख रुपये की ठगी कर ली. विजय कुमार जयपुरिया ने साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार को साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी बन कर उसे फोन किया. उसने खुद को पुलिस अधिकारी बन कर बताया कि उनके द्वारा कोई गलती हुई है. जिसके बदले में उन्हें गिरफ्तार करना होगा. इस प्रकार के कई प्रकार की धमकी भरा फोन कर साइबर अपराधी ने उसे अपने झांसा में ले लिया. उसके बाद वह विजय से करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली. हालांकि इस मामले में पूरी जानकारी देने से साइबर पुलिस ने इंकार की है.
Related tags :