Jamshedpur.उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती निवासी शिवानी कुमारी गुप्ता के घर का ताला तोड़कर बुधवार की रात गहना समेत एलईडी व अन्य सामानों की चोरी कर ली. गुरुवार को शिवानी कुमारी गुप्ता परिजन के साथ वापस लौटी तो गेट का ताला टूटा पाया . इसके अलावा कमरे में सामान बिखरा था. परिजन के अनुसार गुरुवार की शाम सभी परिवार के साथ दीघा पिकनिक मनाने गये थे. गुरुवार को वास लौट रहे थे.
इसी दौरान पड़ोसी ने फोन कर बताया कि गेट का ताला टूटा हुआ है. बदमाश ने घर से चोना का कानबाली, नथिया के अलावा पायल,चेन समेत एलईडी टीवी, मोबाइल व अन्य सामान गायब कर दिया. घरवालों ने मामले की शिकायत उलीडीह थाना में की. शिकायत मिलने पर उलीडीह थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्तल का जांच किया. पुलिस के अनुसार चोरों का पता लगाया जा रहा है.