Dheknal. टाटा स्टील मेरामंडली (TSM) ने ढेंकनाल जिला प्रशासन के साथ साझेदारी में टाटा स्टील कपिलाश हाफ मैराथन के दूसरे संस्करण का आयोजन किया. इस हाफ मैराथन का उद्देश्य प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रेरित करना है, साथ ही जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देना है, खासकर पारिस्थितिकी रूप से समृद्ध कपिलाश क्षेत्र में हाथियों के संरक्षण पर है.
यह क्षेत्र को पर्यटन और पेशेवर दौड़ के लिए एक वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करना चाहता है. इसके अतिरिक्त, यह आयोजन स्वस्थ जीवन, फिटनेस और युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर देता है.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु संकाय में कार्यरत डॉ अबसार अहमद शनिवार को ओड़िशा के ढेकनाल में आयोजित हाफ मैराथन में दौड़े. वह पशुपालन महाविद्यालय में सांख्यिकी के सहायक प्रोफेसर हैं. इस दौड़ का आयोजन टाटा स्टील ने किया था. कपिलाश हाफ मैराथन-2025 के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में पांच हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. डॉ अबसार ने इस दौड़ को एक घंटे 51 मिनट 50 सेकेंड में पूरा किया. इसका उदघाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया था.