Breaking NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa Naxal: पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाकर्मियों ने जंगल से तीन IED बरामद किए, टोंटो लोवाबेरा गांव के पास जंगल के पास नक्सलियों ने बिछाये थे विस्फोटक

Chaibasa.पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल से सुरक्षाकर्मियों ने तीन संवर्धित विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद किए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये आईईडी नक्सल विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा कथित तौर पर लगाए गए थे. पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के जवानों ने नक्सल प्रभावित जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोवाबेरा गांव के पास जंगल में लगाए गए विस्फोटकों का पता लगाया. उन्होंने बताया कि पांच-पांच किलोग्राम वजनी आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.

जिले के कोल्हन क्षेत्र में मिसिर बेसरा समेत शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस पिछले कई महीनों से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है. बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम है. जिले के जराइकेला इलाके में मंगलवार को कथित तौर पर माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now