FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: सोनारी दो मुहानी नदी घाट का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया निरीक्षण, सफाई अभियान का जायजा लिया दिये आवश्यक निर्देश

Jamshedpur. सोनारी दो मुहानी सुवर्ण रेखा नदी घाट का सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को दौरा कर वहां की स्थिति को देखा. सफाई अभियान का जायजा लिया और सफाई कर्मियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए. सांसद ने क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और जुस्को के अधिकारियों से समन्वय बनाकर स्वच्छता के प्रयासों को और प्रभावी बनाने की बात कही. सांसद ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इस अवसर पर दोमुहानी जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व के स्थानों की स्वच्छता और सुंदरता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि इस पर्व पर बड़ी संख्या में लोग नदी क्षेत्र में एकत्रित होते हैं, जिसके कारण स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now