FeaturedNational NewsSlider

Mahakumbh: महाकुम्भ में मेगा पवेलियन, लक्जरी टेंट और बेहतर हवाई संपर्क से पर्यटकों को लुभाने की कोशिश, 45 दिन चलेगा मेला, 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद

नयी दिल्ली. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय महाकुम्भ मेले की सांस्कृतिक विरासत और उसके महत्व, आरामदायक टेंट तथा बेहतर हवाई संपर्क को प्रदर्शित करने वाले ‘अतुल्य भारत मंडप’ के माध्यम से लोगों को प्रयागराज आने और सोमवार से शुरू होने वाले इस विशाल धार्मिक समागम का आनंद लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है. इस बार महाकुम्भ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. संगम पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले 45-दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में पर्यटकों और सांस्कृतिक प्रेमियों के आने की उम्मीद है, जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक माने जाने वाले इस उत्सव को देखने का प्रयास करेंगे.

सरकार ने रविवार को कहा कि पर्यटन मंत्रालय इस वर्ष महाकुम्भ को न केवल आध्यात्मिक समागमों के लिए बल्कि वैश्विक पर्यटन के लिए भी एक ‘ऐतिहासिक आयोजन’ बनाने को तैयार है. पर्यटन मंत्रालय इस महत्वपूर्ण अवसर को सफल बनाने के लिए कई पहल कर रहा है, जिसका उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है.

इसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘महाकुम्भ में आने वाले पर्यटकों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, पर्यटन मंत्रालय ने देश भर के कई शहरों से प्रयागराज तक हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए एलायंस एयर के साथ साझेदारी की है. इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिससे वे आसानी और सुविधा के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे.’

पर्यटन मंत्रालय ने इस साझेदारी के तहत नयी दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर और देहरादून सहित कई शहरों से संचालित होने वाली उड़ानों की समय-सारिणी भी साझा की.

मंत्रालय ने कहा कि वह महाकुम्भ में पांच हजार वर्ग फुट का विशाल स्थान ‘अतुल्य भारत मंडप’ स्थापित कर रहा है, जो विदेशी पर्यटकों, विद्वानों, शोधकर्ताओं, फोटोग्राफरों, पत्रकारों, प्रवासी समुदाय और भारतीय प्रवासी सदस्यों को तमाम सुविधा प्रदान करेगा. यह मंडप आगंतुकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कुंभ मेले के महत्व को प्रदर्शित किया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now