Chakradharpur. चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के पदमपुर पुलिया के समीप मंगलवार की दोपहर तीन बजे एक तेज बाइक सवार ने ट्रेलर में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा हैं. जानकारी के अनुसार सोनुवा थाना क्षेत्र के बेगुना गांव निवासी कमलेश प्रधान तथा नरसिंह माझी एक ही बाइक पर सवार होकर चक्रधरपुर की ओर तेज रफ्तार से आ रहे थे. इसी दौरान पदमपुर पुलिया के समीप बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर में जा टकराई. जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया हैं.
Chakradharpur Accident: अनियंत्रित बाइक ने ट्रेलर में मारा धक्का, दो युवक गंभीर, चक्रधरपुर-सोनुवा मार्ग पर पदमपुर पुलिया के पास हुआ हादसा
Related tags :