Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Bahragoda: वाहन ने साइकिल को रौंदा, मेला से घर लौट रहे राज मिस्त्री की मौत, बहरागोड़ा के माटिहाना के समीप एनएन-49 पर हुआ हादसा

Bahragoda. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में माटिहाना के समीप एनएन-49 पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कुंवरदा निवासी राज मिस्त्री बबलू पातर (45) की मौत हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय लोग व पुलिस पहुंची. जानकारी के अनुसार, बबलू पातर काठुलिया से मेला देखकर साइकिल से लौट रहा था. अपने घर की ओर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया. वाहन में साइकिल फंसने से घसीटते हुए लगभग 100 मीटर तक ले गया. इससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बाबलू पातर घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था. उनके पीछे पत्नी व दो बेटियां हैं. उनके निधन से परिवार के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now