Ranchi. पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर सहित 12 पुलिसकर्मियों के तबादला से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इसमें डॉ प्रमोद कुमार सिंह को सीआइडी से एटीएस, इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह को रामगढ़ से रांची जिला बल तथा दुमका जिला से सब इंस्पेक्टर विकास मेहरा, चाईबासा से पंकज किशोर और सीआइडी से सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार को एटीएस भेजा गया है. इनके साथ ही एक हवलदार और पांच आरक्षी का भी विभिन्न जिला बल से एटीएस में तबादला किया गया है. इससे संबंधित आदेश डीआइजी कार्मिक ने जारी कर दिया है.
Related tags :