Goilkera. गोइलकेरा के बिरसा टोली में शनिवार को एक तेज रफ्तार टेम्पो पलट गया. घटना में टेम्पो पर सवार चार बच्चे घायल हो गए. बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना दोपहर करीब सवा दो बजे की है. पुराना गोइलकेरा से एक मालवाहक टेम्पो गोइलकेरा की ओर आ रहा था. टेम्पो के खाली डाला पर गांव के सात बच्चे सवार थे. साप्ताहिक बाजार बाजार पहुंचने से पहले बिरसा टोली के तीखे मोड़ पर टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और टेम्पो को जब्त कर लिया.
Related tags :