- बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी, हावड़ा-यशवंतपुर, पटना-शालीमार, राजधानी, पुरुषोत्म स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा असर
लहरचक्र संवाददाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार द्वारा 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में बड़ा फेदरबदल किया है. लॉकडाउन वाले दिनों में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव किया गया है. पश्चिम बंगाल में 2-5 अगस्त के बाद 8-9, 16-17, 23-24 व 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसे ध्यान में रखकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार में ट्रेनों परिचालन में फेरबदल किया है.
नई दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली राजधानी, पुरुषोत्तम, संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव किया गया है जबकि हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, हावड़ा-भुवनेश्वर, हावड़ा-यशवंतपुर, शालीमार-पटना स्पेशल ट्रेनों के कई फेरों को रद्द् कर दिया गया है. विस्तार से ट्रेनों परिचालन और रद्द की सूची यहां देख सकते हैं.
5.8.2020 रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- हावड़ा – यशवंतपुर बुधवार 5.8.20
यशवंतपुर – हावड़ा शुक्रवार 7.8.20 - हावड़ा – बड़बिल बुधवार 5.8.20
बड़बिल – हावड़ा बुधवार 5.8.20 - पटना – शालीमार मंगलवार 4.8.20
शालीमार – पटना बुधवार 5.8.20 - भुवनेश्वर – हावड़ा बुधवार 5.8.20
हावड़ा – भुवनेश्वर बुधवार 5.8.20
8.8.2020 को रद्द रहेंगे ट्रेनें
- हावड़ा – यशवंतपुर शनिवार 8.8.20
यशवंतपुर – हावड़ा सोमवार 10.8.20 - हावड़ा – बड़बिल शनिवार 8.8.20
बड़बिल – हावड़ा शनिवार 8.8.20 - भुवनेश्वार – हावड़ा शनिवार 8.8.20
हावड़ा – भुवनेश्वर शनिवार 8.8.20
16.8.2020 को रद्द रहेंगी ट्रेनें
- हावड़ा – यशवंपुर रविवार 16.8
यशवंतपुर – हावड़ा मंगलवार 18.8 - हावड़ा – बड़बिल रविवार 16.8
बड़बिल – हावड़ा रविवार 16.8 - पटना – शालीमार शनिवार 15.8
- भुवनेश्वर – हावड़ा रविवार 16.8
हावड़ा – भुवनेश्वर रविवार 16.8
17.8.2020 को रद्द रहेंगी ट्रेनें
- यशवंतपुर – हावड़ा रविवार 16.8
- हावड़ा – बड़बिल सोमवार 17.8
बड़बिल – हावड़ा सोमवार 17.8 - शालीमार – पटना सोमवार 17.8
- भुवनेश्वर – हावड़ा सोमवार 17.8
हावड़ा – भुवनेश्वर सोमवार 17.8
23.8.2020 रविवार रद्द रहेंगी ट्रेनें
- हावड़ा – यशवंतपुर रविवार 23.8
यशवंतपुर – हावड़ा रविवार 25.8 - हावड़ा – बड़बिल रविवार 23.8
बड़बिल – हावड़ा रविवार 23.8 - पटना – शालीमार शनिवार 22.8
- भुवनेश्वर – हावड़ा रविवार 23.8
हावड़ा – भुवनेश्वर रविवार 23.8
24.8.2020 सोमवार रद्द रहेंगी ट्रेनें
- यशवंतपुर – हावड़ा रविवार 23.8
- हावड़ा – बड़बिल सोमवार 24.8
बड़बिल – हावड़ा सोमवार 24.8 - शालीमार – पटना सोमवार 24.8
- भुवनेश्वर – हावड़ा सोमवार 24.8
- हावड़ा – भुवनेश्वर सोमवार 24.8
31.8.2020 रद्द रहेंगी ट्रेनें
- यशवंतपुर – हावड़ा रविवार 30.8
- हावड़ा – बड़बिल सोमवार 31.8
बड़बिल – हावड़ा सोमवार 31.8 - पटना – शालीमार शनिवार 29.8
शालीमार – पटना सोमवार 31.8 - भुवनेश्वर – हावड़ा सोमवार 31.8
हावड़ा – भुवनेश्वर सोमवार 31.8
पश्चिम बंगाल : अगस्त में भी हर सप्ताह दो दिन का लॉकडाउन, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
स्टॉपेज उठाया गया
- 02801 भुवनेश्वर-नई दिल्ली पुरुषोत्तम स्पेशल का ठहराव 7, 15, 16, 22, 23, 30 अगस्त को हिजली और पुरुलिया स्टेशनों पर नहीं होगा. वहीं 02802 नई दिल्ली-भुवनेश्वर पुरुषोत्म स्पेशल का 4, 7, 15, 16, 22, 23, 30 अगस्त पुरुलिया व हिजली स्टेशनों स्टॉपेज नहीं होगा
- 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली का 5, 8, 16, 17, 23, 24, 31 अगस्त को और 02824 नई दिल्ली-भुनेश्वर स्पेशल का 4, 7, 15, 16, 22, 23, 30, को हिजली में स्टॉपेज नहीं होगा.
- 02201 सियालदह-भुवनेश्वर स्पेशल 17, 24, 31 को खड़गपुर और 02202 भुवनेश्वर-सियालदह स्पेशल 4, 15 को खड़गपुर में नहीं रुकेगी. वहीं 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल 14, 21 अगस्त को राउरकेला तक चलेगी. वहां से संतरागाछी खाली रैक जायेगा. 02810 हावड़ा-सीएसएमटी 5 अगस्त को खाली रैक जायेगी और 6 को ट्रेन राउरकेला से खुलेगी.
- हावड़ा-सिकंदराबाद 5, 8, 16, 17, 23, 24, 31 अगस्त को हावड़ा की जगह भुवनेश्वर से रवाना होगी, जबकि सिकंदराबाद-हावड़ा 4, 7, 15, 16, 22, 23, 30 अगस्त को भुवनेश्वर तक चलेगी. यह हावड़ा नहीं आयेगी.