सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस कप्तान के नशा विरुद्ध अभियान को कमजोर कर रहे हैं थाना प्रभारी?
सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश द्वारा अवैध शराब एवं नशा के विरुद्ध अभियान को जहां गति दिया जा रहा है एवं सख्त कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वही आर आई टी ,आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा सहित जिले के कई थानों क्षेत्रों में खुलेआम देसी शराब की बिक्री हो रही है। ऐसा चर्चा है कि थाना प्रभारियों द्वारा सही तरीके से नशे के विरुद्ध अभियान में जिला पुलिस कप्तान को पूर्णरूपेण सहयोग नहीं किया जा रहा है । जिससे कई थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से खुलेआम शराब एवं नशीले पदार्थ की बिक्री हो रही है और जनता अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए पुलिस थाना में प्रदर्शन कर रहे हो। यहां यक्ष प्रश्न बना है कि क्षेत्र के थाना प्रभारी को अवैध कारोबार की जानकारी नहीं रहती है?अगर नहीं रहती है तो यह चिंता का विषय है l जिले के कई थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब एवं नशा का कारोबार चल रहा है और थानेदार को पता नहीं ?यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकर प्रशासन अनजान है? या कुछ यूं ही अनजान है! यह तो चर्चा की बात है । आरआइटी थाना के कुलूपटांगा ,इच्छापुर, रायडी बस्ती सहित कई क्षेत्रों के में शराब बिक्री को लेकर जनता में आक्रोश है और कभी भी आर आई टी थाना पर प्रदर्शन जनता कर सकती है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती वार्ड नं 13 के दर्जनों बस्ती में अवैध देशी शराब की बिक्री जोरों से चल रहा है जिसके कारण नाराज बस्ती वासी आज मंगलवार को लगभग 50 के संख्या में( महिला- पुरुष )आदित्यपुर थाना पहुँच कर शराब कारोवारियों के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर शीघ्र बंद कराने की मांग किया है । ग्रामीणों ने बताया की सालडीह बस्ती, वार्ड 13 में खुलेआम अबैध शराब का कारोबार चल रहा है । इसी तरह दिंदली बाजार ,विद्युत नगर ,बेल्डी बस्ती ,भटिया बस्ती सहित कई क्षेत्रों में खुलेआम दारू की बिक्री हो रही है। जिसे अब तक रोकने मैं प्रशासन विफल रहा है। नतीजन प्रतिदिन स्थानीय ग्रामीण आपनी गाढ़ी कमाई को अवैध देशी शराब के भट्ठी में झोंक रहे है । रात को सभी शराब के नशे में दुसरे घरों में घुस कर गाली-गलौज करते हैं । ऐसे में आज ग्रामीण अजीज और आक्रोशित होकर आदित्यपुर थाना में प्रदर्शन करते हुये अवैध शराब का कारोबार बन्द करने को लेकर ज्ञापन सौंपा । वही दुसरी और आर आईटी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे दारू के संबंध में जब संवाददाता ने आर आई टी थाना प्रभारी से बात की तो थाना प्रभारी द्वारा कहा गया की देखते हैं इसे। देखना अब यह है कि थाना प्रभारी अब किस नजरिए से इसे देख रहे हैं। यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।
ए के मिश्र ।