जमशेदपुर : झारखंड सरकार के टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम के 55 सदस्यीय हिंदू धर्मावलंबियों का जत्था मंगलवार को द्वारका-सोमनाथ तीर्थ यात्रा के लिए समाहरणालय परिसर से रवाना हुआ. डीडीसी मनीष कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी ने तीर्थ यात्रियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया.
रांची से तीर्थ यात्रियों का दल रेल मार्ग से द्वारका-सोमनाथ जायेगा. झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम की ओर से सारे इंतजाम किये गये हैं. तीर्थ यात्रियों की उचित देखभाल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में अमरनाथ शर्मा, शारीरिक शिक्षक और उनके साथ सहायक के रूप में दो चतुर्थ वर्गीय कर्मी सुषमा देवी एवं वंदना देवी को नियुक्त किया गया है.