Chaibasa.चाईबासा बस स्टैंड के पास बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 50 वर्षीय सुदेश्वर सिंह की रूप में की गयी है. वे गढ़वा जिला के भावनाथपुर का रहनेवाले थे. घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है. धक्का मारने के बाद बस तेजी से बस स्टैंड से निकलकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल को उठाकर उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरूवार को मृतक सुदेश्वर सिंह और उसका साला विकास कुमार सिंह गढ़वा से चाईबासा पहुंचे थे. स्टैंड में बस से उतरा और सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान एक बस तेजी से आयी और धक्के मारते हुए निकल गया, जिससे सुदेश्वर सिंह की मौत हो गयी. विकास कुमार सिंह ने बताया कि रूंगटा स्टील प्लांट चालियामा में काम करने के लिए साला-बहनोई चाईबासा आये थे. बताया कि चाईबासा बस स्टैंड में उतरे ही थे कि एक बस ने सुदेश्वर सिंह को धक्के मारा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया है. लोगों ने कहा कि चाईबासा शहर में यातायात नियम की धज्जियां उड़ रही है. बस स्टैंड स्थित बिरसा चौक के पास हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.
Chaibasa Accident: बस स्टैंड के पास बस की चपेट में आने से भवनाथपुर के एक व्यक्ति की मौत, बस लेकर चालक हुआ फरार
Related tags :