National News

Budget 2024: सोना, चांदी और मोबाइल सस्ते, सिगरेट महंगा, जानिए क्या-क्या सस्ता और महंगा हुआ

New Delhi. आज 18वीं लोकसभा का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें थी. इस बजट में कई बारीक चीजों पर फोकस किया गया.

क्या कुछ सस्ता हुआ, क्या हुआ महंगा 

लिथियम आयन बैटरी सस्ती हुई. 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म, फिश फीड पर ड्यूटी घटी. हवाई में सफर करना अब महंगा हुआ. देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे. सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी. प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी. प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा. कैंसर के इलाज के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट. मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया. एक्सरे के ट्यूब पर छूट दी गई. मोबाइल फोन, चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15% तक कम हुई.पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी. पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा. सिगरेट महंगी हुई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now