Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

ACB’ Action In Latehar: दारोगा 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, अफीम रखने के केस में मांग रहा था घूस

Latehar. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बारियातू थाना के दारोगा धीरेंद्र कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. दारोगा धीरेंद्र कुमार कैमूर जिले के अहिनौरा के रहनेवाले हैं. दरअसल, बारियातू थाना में अफीम रखने के मामले में एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जय कुमार राणा के भतीजा संतोष राणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

कुछ दिनों बाद दारोगा धीरेंद्र कुमार ने इसी मामले में जय कुमार राणा को फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपये की मांग की. इस पर जय कुमार राणा ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसके बाद भी दारोगा धीरेंद्र उस पर रिश्वत देने के लिए दबाव बनाने लगा. बाद में जयकुमार राणा ने एसीबी से उसकी शिकायत की. सके बाद दारोगा ने 20 हजार रुपये देने की मांग की. योजना के तहत जय कुमार ने जैसे ही रिश्वत की राशि 20 हजार रुपये दी, उसी वक्त एसीबी की टीम ने पकड़ लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now