Chouka.चौका थाना क्षेत्र के बानसा गांव निवासी सह आजसू पार्टी के सरायकेला-खरसावां जिला के सह सचिव मागाराम महतो के मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बलरामपुर निवासी बिलाल हाशमी है. गुरुवार को चौका थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने उक्त जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि विगत तीन अक्तूबर को मागाराम महतो के मोबाइल फोन पर 7365042108 नंबर से कॉल कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. वहीं, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
इस संबंध में 4 अक्तूबर को मागाराम महतो ने चौका थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. कांड दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.
घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम कार्ड जब्त*
अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी बिलाल हासमी को चौका से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में उपयोग होने वाला मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी सिम कार्ड व दो अलग-अलग कंपनी का मोबाइल बरामद किया है. आरोपी बिलाल हासमी चौका, चांडिल, तमाड़, बुंडू आदि क्षेत्र में घूम- घूमकर अपराध करता था. पुलिस आरोपी के सहयोगियों का पता लगा रही है.