Breaking NewsCrime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

परिवहन सचिव सह आयुक्त राजेश कुमार शर्मा के आदेश के बाद डीटीओ-एमवीआई हुए रेस, ट्रांसपोर्टरों में मची खलबली।

परिवहन सचिव सह आयुक्त राजेश कुमार शर्मा के आदेश के बाद डीटीओ-एमवीआई हुए रेस,

ट्रांसपोर्टरों में मची खलबली।

झारखंड सरकार के परिवहन सचिव सह आयुक्त राजेश शर्मा के आदेश के बाद से सभी डीटीओ-एमवीआई रेस हो गए हैं। झारखंड के सभी जिलों में लगभग अभियान चलाकर गाड़ियों की जांच की जा रही है।

2003 बैच के तेजतर्रार-कर्मठ- कर्तव्यनिष्ठ आईएसए के रूप में जाने, जाने वाले राजेश कुमार शर्मा के जांच के आदेश मिलते ही सभी परिवहन विभाग के अधिकारी जहां रेस हो गए हैं ।वहीं ट्रांसपोर्टरों में बेचैनी और खलबली मची हुई है। डीटीओ , एम वी आई द्वारा अभियान चलाकर नागालैंड से निबंधित वाहनों की जांच की जा रही है, जिनका आवासीय पता झारखंड का है और निबंधन नागालैंड से कराया गया है।
जमशेदपुर के डीटीओ दिनेश कुमार रंजन द्वारा कई गाड़ियों को पकड़ा गया है और जांच की जा रही है। वही डीटीओ दिनेश रंजन ने कहा परिवहन सचिव सह आयुक्त के आदेश के बाद लगातार जांच की जा रही है। जांच के दौरान गाड़ियों की परमिट, टैक्स, फिटनेस, ओवरलोडिंग की भी जांच की जा रही है । नागालैंड से निबंधन की तिथि से जुर्माना वसूले जाएंगे।
वहीं झारखंड सरकार के परिवहन सचिव सह आयुक्त राजेश कुमार शर्मा ने संवाददाता से बातचीत में कहां कि नियमों को सख्ती से पालन किया जाएगा, और गलत करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ए के मिश्र ।

Share on Social Media