Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational News

झारखंड के सभी थाने हाई अलर्ट पर, ईडी कार्यालय छावनी में तब्दील।

झारखंड के सभी थाने हाई अलर्ट पर, ईडी कार्यालय छावनी में तब्दील।

झारखंड में पल-पल बदलती ईडी के करवाई के रूपरेखा को देखते हुए जहां राजनीतिक उथल-पुथल की संभावनाओं को लेकर ईडी ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर अपने रांची स्थित जोनल कार्यालय के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। जिसके आलोक में ईडी कार्यालय आज पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।
सीएम हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी। जिसको लेकर झारखंड की राजनीतिक उथल-पुथल और आरोप प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं। ईडी के पूछताछ को लेकर संभवत पूरे झारखंड को सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है । वही जेएमएम द्वारा अपनी शक्ति दर्शित करने के लिए जुटान किया जा रहा है। जिसकी संभावनाओं को देखते हुए पूरे रांची में नाकाबंदी चल रही है।
सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन हो सकता है औरकानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसके मद्देनजर ईडी कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील करते हुए पूरे झारखंड के सभी थाने को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ए के मिश्र

Share on Social Media