Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Adityapur Crime: आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या की साजिश में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा, हथियार भी किये बरामद

Adityapur. सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार और गोलियों के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम आशियाना मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया गया. लेकिन उसने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रताप मुण्डा उर्फ करतब मुण्डा के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और 8 एमएमए केएफ की दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं. पूछताछ में प्रताप ने खुलासा किया कि यह हथियार और गोलियां सुभाष प्रमाणिक नामक व्यक्ति ने दी थीं. प्रताप ने बताया कि सुभाष प्रमाणिक ने उसे एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए 50,000 रुपये का ऑफर दिया था.

जब प्रताप हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए सालडीह जा रहा था, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने सुभाष प्रमाणिक को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now