FeaturedJamshedpur NewsSlider

Adityapur Puja Pandal: आदित्यपुर के मलखान सिंह का पूजा पंडाल का हुआ उदघाटन, निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने खोला मां दुर्गा के पंडाल का पट,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Adityapur. श्रीश्री दुर्गा पूजा कमिटी, प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा एम टाईप मैदान, आदित्यपुर में बनवाए गए भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल को कलश स्थापना की पूर्व संध्या पर बुधवार देर शाम दर्शकों के लिए खोल दिया गया. उसके बाद पूजा पंडाल को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. दर्शकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इससे पूर्व पूजा पंडाल का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ओलंपियन (निशानेबाजी) सह जमुई (बिहार) की विधायक श्रेयशी सिंह ने फीता काटकर किया.

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रेयशी सिंह ने कहा कि पिता स्व दिग्विजय सिंह जी की मृत्यु के बाद जब मैं पूर्व विधायक अरविंद सिंह से उनके जमुई स्थित आवास पर मुलाकात की थी, तब अभिभावक के रुप में उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. पिता स्व दिग्विजय सिंह तथा माँ पुतुल सिंह से प्राप्त संस्कार के साथ मैंने बिहार का प्रतिनिधित्व किया और राष्ट्र मंडल खेलों में रजत पदक प्राप्त किया उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कोमन्वेल्थ गेम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.श्रेयशी सिंह ने कहा कि मेरे लिए बिहार और झारखंड दोनों प्यारा है. उन्होंने नारी को सम्मान देने तथा बेटियों को आगे बढ़ने देने की अपील भी की. इस दौरान लघु नाटिका महिषासुर मर्दिनी का प्रदर्शन भी हुआ, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. वहीं, कलाकारों के द्वारा फोक नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पारंपरिक लोकनृत्य सहित भी प्रदर्शित किया गया.

पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने तैयार किया हैं भव्य पंडाल

मेचेदा, बंगाल से आये माँ पार्वती डेकोरेटर के कारीगरों के द्वारा दिन-रात मेहनत करके म्यांमार के गोल्डन टेंपल स्वरूप के पूजा पंडाल को तैयार किया गया हैं जो बौद्ध धर्म की थीम पर आधारित हैं। आकृति की पूजा पंडाल बनवाया गया है, जो कि स्वतः दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पंडाल के चारों तरफ वॉल राइटिंग समेत पोस्टर में बुद्ध की अमृतवाणी को प्रसारित गया है. वहीं, हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो माह पूर्व हीं पंडाल के चारों तरफ हरे-भरे पौधे लगाए गए हैं. पंडाल में सर्व-धर्म संभाव के संदेश को बखूबी से दर्शया भी गया है. बुद्धिज्म अर्थात बौद्ध धर्म की थीम पर आधारित इस भव्य पंडाल में दर्शकों को भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. साथ हीं पंडाल परिसर में गौतम बुद्ध की जीवनी का प्रदर्शन होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now