Crime NewsFeaturedJamshedpur News

दलालों के कारण ही आदित्यपुर थाना प्रभारी समय से पहले नप जाते हैं! नए थानेदार के लिए आदित्यपुर की डगर आसान नहीं

दलालों के कारण ही आदित्यपुर थाना प्रभारी समय से पहले नप जाते हैं!नए थानेदार के लिए आदित्यपुर की डगर आसान नहीं।

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना जिले में ही नहीं झारखंड में भी विवादित एवं क्रीम थाना के रूप में जाना जाता है ।औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यह आदित्यपुर थाना झारखंड का महत्वपूर्ण थाना माना जाता है। यहां दलाल किस्म के लोग को थाने में अक्सर देखा जा सकता है और यही  थाना प्रभारी के लिए गले की फांस की हड्डी बन जाते हैं । दलाल की शिकायत उच्च अधिकारियों तक चली जाती है और थाना प्रभारी के लिए सर पर तलवार बनकर हमेशा लटकती रहती है ।दलाल थाने की आड़ में मालो माल हो जाते हैं ,और आम जनता दलाल के चक्कर में यूं ही पिस्ता रहते हैं। ऐसे तत्व ही समय से पहले थाना प्रभारी की तबादले के कारण बन जाते हैं। नए थानेदार के लिए भी आदित्यपुर की डगर आसान नहीं है ।यहां नशीली पदार्थों का अवैध बिक्री, ब्राउन शुगर ,शराब गांजा सहित कई अवैध कारोबार फल-फूल रहे हैं ।लॉटरी ,मटका ,जुआ ,गैस कटिंग, अवैध बालू ,स्क्रैप आदि  का अवैध कारोबार फल-फूल रहा हैं। अपराध भी आदित्यपुर क्षेत्र में सर चढ़कर बोल रहा है ।चोरी, डकैती, हत्या ,लूट ,छिनतई की घटनाएं आम बात हो गई हैं। जिस पर अंकुश लगाना नए थानेदार के लिए कांटो भरा ताज से कम नहीं है l
ए के मिश्र

Share on Social Media