रांची. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार को पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह ‘एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की तरह’ काम कर रही है और उसे ‘इशारों पर काम करने वाले रोबोट’ चाहिए. षाड़ंगी ने सात जुलाई को भाजपा छोड़ दी थी और कहा कि पार्टी को प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह अब अलग विचार वाली पार्टी नहीं रही और नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यालय के निर्देशों का पालन करना पड़ता है. भाजपा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की तरह काम कर रही है, जहां एक संरचना है और हर किसी को इसका पालन करना होता है. इसमें केवल आदेशों का पालन करने के लिए रोबोट की आवश्यकता होती है. यहां नवाचार या चीजों को अलग तरीके से करने की इजाजत नहीं है.
बहरागोरा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक षाड़ंगी 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. बाद में उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बना दिया गया. षाड़ंगी हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर से भाजपा का टिकट पाने के मजबूत दावेदारों में शामिल थे और उन्होंने 19 मई को पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने कहा कि अपमान की भी एक सीमा होती है. मैं पार्टी का प्रवक्ता था लेकिन लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जब प्रधानमंत्री हमारे क्षेत्र में आए तो मुझे इसकी जानकारी तक नहीं दी गई. षाड़ंगी ने आरोप लगाया कि पार्टी नेताओं ने उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निजी हमले करने को कहा था.