Jamshedpur. टिस्को मिल्स कंबाइंड को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की सालाना आमसभा का आयोजन शनिवार को हुआ. आमसभा इंपैक्ट सेंटर में हुई. सोसाइटी के अध्यक्ष विनीत कुमार शाह की अध्यक्षता में सबसे पहले एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान दिवंगत सदस्यों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने के संबंध में जानकारी दी गयी. फिर सोसाइटी के 25 वर्षों से सदस्यता के लिए 2 सदस्यों को सम्मानित किया गया. आमसभा में इस वर्ष सर्वाधिक 3282 रुपये लाभांश देने की घोषणा की गयी. सदस्यों को 500 रुपये का स्मृति चिह्न और 250 रुपये का जलपान कूपन दिये जायेंगे. लोन की सीमा बढ़ाने की भी घोषणा की गयी. स्टील ग्रेड, एनएस ग्रेड एवं टीएसडीपीएल सदस्यों में 50,000 रुपये और जेसीएपीसीपीएल सदस्यों में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी. अब सदस्यों को कुल 6,50,000 रुपये ऋण उपलब्ध होगा. बीमार होने पर 1200 रुपये मिलेंगे. आम सभा में आमसभा में उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीबा अहमद, सचिव राजेश कुमार चक्रबर्ती, प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक कुमार सिंह, रंजन पांडे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
‘AGM’ Dicision: टिस्को मिल्स सोसाइटी सदस्यों को 3282 रुपये तक लाभांश, 6.50 लाख तक का मिलेगा लोन
Related tags :