Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध पैसों की सूचना मिलने पर आज मंगलवार की सुबह राजधानी रांचीi में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. रांची पुलिस की टीम नामकुम थाना क्षेत्र में स्थित YBN University, उसके चेयरमैन रामजी यादव के घर समेत पांच जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी, चुनाव के दौरान कैश जमा करने की सूचना पर हुई. चुटिया साउथ रेलवे कॉलोनी स्थित चेयरमैन के घर से 67. 62 लाख कैश, 535 ग्राम सोने के गहने व 1.6 किलो चांदी के जेवर व एक हीरे का हार मिला. 73 लाख का एफडी बॉन्ड पेपर भी मिला है. इनके संबंध में पूछे जाने पर चेयरमैन ने पुलिस को कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने पैसे व जेवर जब्त कर लिए. पूरे छापेमारी की वीडियोग्राफी भी कराई गई.
8 से 9 घंटे चली छापेमारी की कार्रवाई
कैश की सूचना पर रांची पुलिस की अलग-अलग टीम एक साथ नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी, नर्सिंग कॉलेज, होमियो मेडिकल कॉलेज, सिदरोल स्थित कलावती अस्पताल और चुटिया साउथ रेलवे कॉलोनी स्थित यूनिवर्सिटी चेयरमैन के घर पहुंची थी. सुबह 8 बजे छापेमारी शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चली. छापेमारी के दौरान पुलिस को सिर्फ चेयरमैन के घर से ही नगदी और जेवर मिले. चार जगहों से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. यूनिवर्सिटी कैंपस से कुछ कागजात मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है.
कैश गिनने को मशीन मंगानी पड़ी, आयकर को दी सूचना
चेयरमैन रामजी यादव के घर की आलमारी से काफी मात्रा में रखा कैश मिलने के बाद पुलिस को गिनती करने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. तीन घंटे की गिनती के बाद सीओ की मौजूदगी में पैसे जब्त कर एक ट्राली बैग में रखे गए. इसके बाद जेवर की लिस्ट तैयार की गई. इन्हें एक ट्रॉली में लेकर पुलिस शाम 4 बजे रामजी यादव के घर से निकली और चुटिया थाना पहुंची.
जब पुलिस पहुंची तो चल रही डी-फार्मा की परीक्षा
पुलिस जब युनिवर्सिटी पहुंची तो वहां डी-फार्मा की परीक्षा चल रही थी. तब 2400 परीक्षार्थी कैंपस में मौजूद थे. छापेमारी करने पहुंची टीम परीक्षा हॉल में तो नहीं गई लेकिन अचानक पुलिस को देख परीक्षार्थी थोड़ी देर के लिए परेशान हो गए. उन्हें शंका हुई कि सेंटर पर जांच के लिए जवानों को बुलाया गया है. हालांकि थोड़ी ही देर बाद स्थिति स्पष्ट हो गई.