Ranchi.आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले. इस दौरान राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.
बैठक के बाद सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए सरकार झारखंड की आवश्यकता है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी.
सीटों के तालमेल के संंबंध में पूछे जाने पर आजसू सुप्रीमो ने कहा कि दोनों दलों में कोई मतभेद नहीं है. सही समय पर इसका ऐलान कर दिया जायेगा.
झारखंड में जदयू की एनडीए में संभावित इंट्री के संबंध में श्री महतो ने कहा कि हमारी बातचीत सिर्फ आजसू पार्टी और भाजपा को लेकर हुई है. हम लोगों का उद्देश्य झारखंड में हेमंत सरकार को हटा कर विकास की गति को तेज करना है.
श्री महतो ने कहा कि झारखंड के इतिहास की सबसे खराब सरकार है हेमंत सोरेन की वर्तमान सरकार. इस सरकार को हटाना जरूरी है, नहीं तो झारखंड रसातल में चला जायेगा.