Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Amit Shah in Dhanbad: झारखंड के भष्ट नेताओं को उल्टा लटका देंगे, कोयले की तस्करी रोकेंगे, झरिया में अमित शाह ने झामुमो सरकार पर बोला हमला

Jharia. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में कथित भ्रष्टाचार और कोयला तस्करी के लिए झामुमो नीत गठबंधन की आलोचना करते हुए मंगलवार को राज्य के मतदाताओं से भाजपा के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया ताकि ‘‘भ्रष्ट नेताओं को उल्टा लटकाया जा सके.शाह ने यह भी घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में प्रत्येक घुसपैठिए की पहचान करेगी और उसे खदेड़ देगी. उन्होंने राज्य के कोयला खनन क्षेत्र झरिया में भाजपा की एक रैली में कहा, ‘झारखंड में भाजपा के सत्ता में आने पर कोयले की तस्करी रोकी जाएगी…व्यापारियों को अब डरने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘भाजपा की सरकार बनने के बाद जनता का पैसा लूटने वाले झारखंड के भ्रष्ट नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा. शाह ने दावा किया, ‘हम भ्रष्ट नेताओं को सीधा करने के लिए उन्हें उल्टा लटका देंगे. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘हेमंत बाबू घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछाकर उनका स्वागत करते हैं. हम झारखंड में भाजपा के सत्ता में आने पर उनकी पहचान करेंगे और उन्हें राज्य से बाहर खदेड़ देंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं. शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपका एक वोट झारखंड की किस्मत तय करेगा. यह भी तय करेगा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाएं ‘लखपति’ बनेंगी या झारखंड के भ्रष्ट नेता अपनी तिजोरियां भरेंगे. शाह ने दावा किया, ‘मोदी की गारंटी ‘पत्थर की लकीर’ हैं. झारखंड में भाजपा के सत्ता में आने पर महिलाओं का संपत्ति पंजीकरण एक रुपये में किया जाएगा.

कांग्रेस पर ‘‘अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण नहीं देने देगी जैसी कि ‘‘कांग्रेस की योजना’’ है. भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी कटाक्ष किया और मतदाताओं से भाजपा के प्रतीक चिह्न कमल के लिए इतनी जोर से बटन दबाने का अनुरोध किया कि उसका ‘‘करंट इटली में महसूस’’ हो.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now