Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Amit Shah visits Dhalbhumgarh: आज धालभूमगढ़ समेत झारखंड में तीन जगहों पर सभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रांची पहुंचे

Jamshedpur. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का तीन नवंबर को धालभूमगढ़ समेत झारखंड में तीन जगहों पर चुनावी सभाएं होंगी. श्री शाह धालभूमगढ़, सिमरिया व बरकट्ठा में चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को नरसिंहगढ़ हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. शनिवार को पुरानी हवाई पट्टी पर हेलीपैड की बैरिकेडिंग की गयी. गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे हेलीपैड पर उतरेगा. यहां से सड़क मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचेंगे. हाइवे से सभा स्थल तक कच्ची सड़क को जेसीबी से मिट्टी डालकर समतल किया गया है. लगभग 20 हजार लोगों के बैठने की क्षमता का पंडाल तैयार है. सुरक्षा को लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गयी है. एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने पुलिस कर्मियों के साथ पंडाल में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इससे पहले, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन नवंबर को रांची में सुबह साढ़े नौ बजे भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र दिया है. इसमें भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती को ध्यान में रख कर 150 संकल्प रखे गये हैं. संकल्प पत्र में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में लागू की गयी वैसी कई योजनाओं को फिर से लागू करने की घोषणा हो सकती है, जिसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया है. इसमें महिलाओं के नाम से एक रुपये में रजिस्ट्री व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शामिल है.
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किसानों को एक एकड़ दर से प्रति वर्ष पांच हजार रुपये (अधिकतम पांच एकड़ तक 25 हजार रुपये) रुपये दिये जाते थे. इससे पहले प्रदेश भाजपा ने पंचप्रण जारी कर पार्टी के संकल्प को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. इसमें गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये समेत पांच साल में पांच लाख स्वरोजगार सुनिश्चित करने की बात कही गयी है. घोषणा पत्र समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्षा बाबूलाल मरांडी, भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now