FeaturedNational NewsSlider

महाकुंभ में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ बच्चन, लॉरेन जॉब्स व सुधामूर्ति, संगम में करेंगी स्नान

प्रयागराज. संगम की रेती पर जहां साधु-संतों और श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है,वहीं बॉलीवुड , हॉलीवुड सहित अन्य फ़िल्मी सितारे भी पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगायेंगे,यही नहीं ,इंफोसिस की सुधामूर्ति व एपल की सह- संस्थापक लॉरेन पावेल जॉब्स भी महाकुंभ में आ रही हैं.इसके साथ ही अन्य क्षेत्रीय सिनेमा के नायकों और प्रसिद्ध हस्तियों कार्यक्रम तय हो गया है.हालांकि इन सभी के विस्तृत कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया है.महाकुंभ में कई बड़े आश्रमों में इनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.बिग बी अमिताभ बच्चन केपी ट्रस्ट के निमंत्रण पर महाकुंभ आ रहे हैं.केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन प्रयागराज के ही निवासी हैं और इनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं हुई थी.बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी आ सकती हैं.इसके साथ ही फिल्मी सितारे आलिया भट्ट, रणवीर कपूर,विवेक ओबेरॉय, आशुतोष राणा, राजपाल यादव भी आ रहे हैं.

13 जनवरी पौष पूर्णिमा के साथ ही इन सेलेब्रिटीज़ के आने का क्रम शुरू हो जायेगा.ये सभी सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने आध्यात्मिक गुरुओं की शरण में पहुंचेंगे. परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि के शिविर में अभिनेता विवेक ओबेरॉय समेत कई फिल्मी कलाकार आएंगे. इसी तरह जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर में भी कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी. पायलट बाबा के शिविर में 13 जनवरी से फिल्मी दुनिया के शिष्य आएंगे.इनमें अनूप जलोटा व ड्रामा गर्ल राखी सावंत प्रमुख हैं.

पायलट बाबा के आश्रम से जुड़े लोगों ने बताया कि इसके अतिरिक्त दक्षिण भारतीय, असमिया, कन्नड़, तेलगु, तमिल और बांग्ला फिल्मों के सितारे भी आश्रम में आ रहे हैं.प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा,उनकी पत्नी रेणुका शहाणे,हास्य अभिनेता राजपाल यादव सहित अन्य देशी- विदेशी कलाकार सद्गृहस्थ संत दद्दाजी के शिविर में आयेंगे.ऐपल की सह-संस्थापक व प्रसिद्ध अमेरिकन महिला उद्यमी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी संगम में डुबकी लगाएंगी.पॉवेल जॉब्स का तो कई दिन रहने का कार्यक्रम है.इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन व राज्यसभा सांसद सुधामूर्ति भी संगम की रेती पर पहुंच रही हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now