अमरावती. आंध्र प्रदेश में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित किया गया है. सरकार ने पूर्व खुफिया प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु, पूर्व विजयवाड़ा सीपी कांति राणा और आईपीएस अधिकारी विशाल गुन्नी को निलंबित करने के आदेश आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशकजारी किए हैं.
मुंबई फिल्म अभिनेत्री कादंबरी जटवानी की झूठे मामले में गिरफ्तारी के मामले में अहम भूमिका निभाने वाले तत्कालीन विजयवाड़ा पुलिस कमिश्नर कांति राणा, डीसीपी विशाल गुन्नी पर शिकंजा कसता जा रहा था. डीजीपी द्वारका तिरुमाला राव ने मामले की जांच के आदेश दिए, क्योंकि आईपीएस अधिकारियों पर ही गंभीर आरोप लगे हैं.
उनके आदेश पर विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त राजशेखर बाबू ने इब्राहिमपटनम स्टेशन में कादंबरी जटवानी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले की फाइलों की जांच की. पता चला है कि केस दर्ज करने और जांच में कई खामियां हैं. इन पर रिपोर्ट बनाकर डीजीपी को सौंपी गई.
मामले में जांच अधिकारी तत्कालीन सीआई सत्यनारायण पर मामले की पृष्ठभूमि की जांच किए बिना मामला दर्ज करने और अभिनेत्री को मुंबई से गिरफ्तार करने का आरोप है.