सरायकेला-खरसावां :उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
सरायकेला स्थित टाउन हॉल मे जिला प्रशासन द्वारा जिले के उपायुक्त इक़बाल आलम अंसारी, पुलिस अधीक्षक एम. आर्शी एवं सिविल सर्जन सरायकेला श्री हिमांशु भूषण बरवार की उपस्थिति में सरायकेला पुलिस के सभी वैसे जवान एवं अफसर ,जो कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हुए हैं के लिए प्लाज्मा डोनेशन के उद्देश्य से एक कार्यशाला आयोजित किया गया l कार्यक्रम मे सर्वप्रथम सिविल सर्जन सरायकेला श्री हिमांशु भूषण बरवार ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मचारी को प्लाज्मा थिरेपी के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु एक अस्त्र बताया l श्री बरवार ने उदहारण के साथ प्लाज्मा थिरेपी के महत्व को बताते हुए इक्छानुसार प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोध किया गया।उपायुक्त इक़बाल आलम अंसारी ने कार्यक्रम मे उपस्थित पुलिस प्रशासन के कर्मचारी एवं पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण से लड़ रहे वैसे मरीज जिनकी स्थिति नाजुक है का बेहतर इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का महत्व बताया l साथ ही उन्होंने ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए सभी जवान (झारखण्ड पोलिस, CRPF जवान ) से इक्छानुसार प्लाज्मा डोनेट करने हेतु अनुरोध किया l कार्यक्रम मे उपस्थित पुलिस अधीक्षक एम. आर्शी ने बैठक मे उपस्थित वैसे कर्मचारी/पदाधिकारी जो कोरोना संक्रमण को मात दें पूरी तरह स्वस्थ हुए है को शुभकामनाए दी l इस दौरान उन्होंने ने बताया की अब तक जिले मे पुलिस प्रशासन के लगभग 200 कर्मचारी पदाधिकारी संक्रमित हुए है जिसमे 150 लोगो ने चिकित्सीय परामर्श एवं अनुशासन से कोरोना को मात दिया है l उन्होंने कहा की सभी संक्रमित व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचते हुए स्वस्थ रहने हेतु सभी आवशयक ऐतिहात बरतते हुए अपने दिन-चर्या, खान पान पर विशेष ध्यान देने की बातें कहां गया lपुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारीयों को कोरोना संक्रमण के दौरान उनके मानसिक एवं शारीरिक स्थिति का अनुभव जाना साथ ही सभी को प्लाज्मा थेरेपी के महत्व को बताते हुए इक्छानुसार प्लाज्मा डोनेट करने एवं अपने-अपने सम्बन्धित कर्मचारी एवं पदाधिकारी को प्लाज्मा थेरेपी का महत्व को बताये हुए प्लाज्मा डोनेट करने हेतु जागरूक करने का अनुरोध किया lबैठक मे मुख्य रूप से
ASP सह SDPO सरायकेला श्री राकेश रंजन, DSP श्री चन्दन वत्स एवं पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे l
ए के मिश्र