Jamshedpur. जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में ‘फ्रेशर्स पार्टी-2023’ का आयोजन किया गया. समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्र-छात्राओं को उनके क्षेत्र में उपलब्ध लाभों और कॉलेज द्वारा प्रदान किये जाने वाले विभिन्न अवसरों की जानकारी दी.
विभागाध्यक्ष डॉ आफताब आलम ने छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बातें कहीं, ताकि उनका भविष्य प्रकाशमय और मार्गदर्शन से भरा हो. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया. ‘फ्रेशर्स पार्टी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रैम्प वॉक में छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा दिखी. इसमें मिस्टर फ्रेशर का खिताब अर्चित र्श्लोक तथा जबकि मिस फ्रेशर का खिताब मेहर फातिमा को प्रदान किया गया. इसके अलावा शायरी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त किया.
वहीं गायन, भाषण, कविता पाठ में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के शिक्षकों के साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन विभाग से डॉ जी विजयलक्ष्मी, फौजिया तबस्सुम, रश्मि अख्तर, डॉ सैयद जाहिद परवेज, प्रो कस्तूरी कांगसा बानिक, डॉ फिरोज इब्राहिमी, डॉ उधम सिंह, डॉ संध्या सिन्हा, डॉ फिरोज आलम, प्रो तशीर शाहिद समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. समारोह का संचालन विभाग की छात्रा मेहर परवीन व छात्र अंकित ओझा तथा धन्यवाद ज्ञापन रिषभ भारद्वाज ने किया.